MP चुनाव से पहले कमलनाथ ने शिवराज के आगे टेके घुटने!, जानें असली वजह - कमलनाथ का शिवराज पर तंज
भोपाल।एमपी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस अब फ्रंट फुट पर आकर खेलने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार बीजेपी के साथ-साथ सीएम शिवराज को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान को घोषणावीर की संज्ञा देते हुए कमलनाथ लगभाग हर मंच से शिवराज पर तंज कसते रहते हैं लेकिन हाल ही में एक बयान में कमलनाथा ने शिवराज से भरे मंच से हार मान ली और कहा कि मैं शिवराज को नहीं हरा सकता. दरअसल पीसीसी चीफ ने एक भाषण के दौरान कहा कि मैं शिवराज को घोषणा करने में नहीं हरा सकता. मैं शिवराज को नाचने गाने में नहीं हरा सकता. मैं शिवराज को भाषण देने में नहीं हरा सकता. मैं शिवराज को झूठ बोलने में नहीं हरा सकता. हालांकि कमलानाथ ने अपने भाषण में आगे कहा कि मैं शिवराज को सच्चाई में हरा सकता हूं सत्यमेव जयते. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम को चुनौती भी दी. पीसीसी चीफ के भाषण का ये छोटा क्लिप कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने अपने Tweeter अकाउंट पर शेयर किया है.