Sneh Milan Program: विधायकों में राजनीतिक विद्वेष बढ़ा, विचारधारा भले अलग हो पर काम जनता के लिए होना चाहिए-कैलाश विजयवर्गीय - विधायकों में राजनीतिक विद्वेष बढ़ा
भोपाल।विधानसभा के मानसरोवर हॉल में पूर्व विधायकों के सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसे स्नेह मिलन कार्यक्रम नाम दिया (Sneh Milan Program in Bhopal). सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित 300 पूर्व विधायक शामिल होने पहुंचे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पहले के समय में और आज के समय में थोड़ा अंतर है, पहले विधायकों में सौजन्यता होती थी, अब उसमें थोड़ी कमी आई है. इसको लेकर आज मैंने सुझाव भी दिया है. विचारधारा भले ही अलग हो सकती है पर काम हमेशा जनता के लिए करना चाहिए. सरकार की तरफ से हमें पूर्व विधायक का मानदेय भी मिलता है तो जनता के लिए हमें निरंतर काम करना भी चाहिए. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन 35 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये करने की मांग उठी.