झाबुआ में निकली अनोखी बारात, दूल्हा घोड़ी पर नहीं, JCB पर सवार होकर निकला - दूल्हा घोड़ी पर नहीं जेसीबी पर सवार होकर निकला
झाबुआ।अभी तक जेसीबी का उपयोग बदमाशों के अवैध कब्जों को जमींदोज करने में हो रहा था, लेकिन झाबुआ के ग्रामीणों ने एक अनूठा ही काम कर डाला. यहां पर एक शादी में दूल्हा घोड़ी की जगह JCB पर सवार होकर बारात के लिए निकला. दूल्हा JCB पर बकायदा सोफा लगाकर बैठा हुआ था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये मामला झाबुआ से 12 किमी दूर स्थित कल्याणपुरा क्षेत्र का है. बारात में दूल्हा जेसीबी के आगे बैठा है. यहीं नहीं उसके साथ पांच अन्य लोग भी सवार थे. जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई दूल्हा जेसीबी पर बारात लेकर निकला है.