मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Jhabua News: थाने के बाहर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भजन-कीर्तन कर किया प्रदर्शन, जानिए वजह - हिंदू संगठन

By

Published : Mar 29, 2023, 7:34 PM IST

झाबुआ केकल्याणपुरा थाने में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके विरोध में संगठन के सदस्यों ने थाने के बाहर बैठकर भजन-कीर्तन कर अनोखा प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है ये अवैध धर्मांतरण व मारपीट से जुड़ा मामला है. जानकारी के अनुसार बीते 25 मार्च को थाना क्षेत्र के ग्राम झेर में 25 जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इस मामले में गांव के निवासी रमेश की लिखित शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों पर जबरन धर्मांतरण करने को लेकर मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी. इसके बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर हिंदू संगठन के लोगों के खिलाफ भी मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था. बुधवार की सुबह विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार प्रमुख आजाद प्रेम सिंह भी कल्याणपुरा पहुंचे. उन्होंने कहा कि "हमारे धर्म की रक्षा हम करेंगे और गांव में धर्मांतरण नहीं होने देंगे." धर्म प्रसार प्रमुख आजाद प्रेम सिंह ने भाजपा सरकार पर भी भड़ास निकाली. वहीं, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया, ''सारी कार्रवाई नियमनुसार की गई है." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details