हॉकी में भारत को गोल्ड जिताकर मंदसौर लौटी अदिति महेश्वरी, शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत
मंदसौर।जापान में आयोजित हुई जूनियर हॉकी स्पर्धा में भारत को गोल्ड कप मिला है. पहली बार देश को गोल्ड कप दिलवाने वाली भारतीय टीम की गोलकीपर खिलाड़ी अदिति माहेश्वरी का मंदसौर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. अदिति फिलहाल हॉकी की ग्वालियर एकेडमी में फिजिकल एजुकेशन की बैचलर डिग्री लेकर पढ़ाई कर रही हैं. अदिति वहीं से हॉकी की भी तैयारी कर रही हैं. बता दें कि 2 हफ्ते पहले जापान के काकामी गहरा शहर में हुए एशिया कप के फाइनल मैच में अदिति माहेश्वरी की टीम ने कोरिया की टीम को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप हासिल किया है. यह पहला मौका है जिसमें भारत को जूनियर वर्ग की हॉकी स्पर्धा में गोल्ड कप मिला है. अदिति ने फाइनल मैच के दौरान बतौर गोलकीपर सामने वाली टीम के तीन बार गोल होने से बचाए थे. 16 खिलाड़ियों की भारतीय टीम में अदिति मध्यप्रदेश की एक अकेली खिलाड़ी हैं. शानदार जीत के बाद अदिति के मंदसौर पहुंचते ही शहर वासियों ने सभी चौराहों पर ढोल नगाड़े के साथ उसका जुलूस निकाला. अदिति ने इस सफलता का श्रेय ग्वालियर एकेडमी के कोच परमजीत सिंह बरार और स्कूली कोच अविनाश उपाध्याय को दिया है. उसने आगे ओलंपिक गेम्स में गोल्ड कप जीतने की इच्छा जताई है.