सीहोर में भोपाल-नागपुर हाइवे पर लगा लंबा जाम, 15 घंटे तक फंसे रहे वाहन - भोपाल नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम
सीहोर।रात में हुई बारिश के बीच बरखेड़ा के पास एक ट्राला खराब होने के कारण नागपुर भोपाल बुधनी हाइवे पर जाम की भयानक स्थिति बन गई. शनिवार शाम 4 बजे से लगा जाम 15 घंटे से ज्यादा समय तक लगा रहा. जाम में फंसे वाहनों की कतार औबेदुल्लागंज से बुधनी के मिडघाट तक पहुंच गई है. जाम में हजारों छोटे बड़े वाहन समेत अन्य वाहन फंस गए हैं. जिसके चलते यात्री व वाहन चालक को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. आसपास का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हाइवे पर 40 किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लगा. जो शनिवार शाम 4:00 बजे से लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है.