अलीराजपुर में जैन श्री संघ ने मनाया जिनशासन स्थापना दिवस - जिन शासन स्थापना दिवस
अलीराजपुर। जैन श्री संघ ने जिन शासन स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया. इस दौरान राजेंद्र उपाश्रय ने मंदिर में जैन ध्वज फहराया. इस मौके पर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस दौरान जैन समाज के लोगों ने जयकारे और गीत गाए. वहीं, जैन समाज के सचिन जैन ने इस परंपरा के बारे में बताते हुए कहा कि हर एक तीर्थंकर अपने समय में परमात्मा से केवल ज्ञान प्राप्त करने के पश्चात जिन धर्म की स्थापना करते हैं, जिसमें साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविका रूप श्री संघ की स्थापना करते हैं. श्री संघ को परंपरा अनुसार 25वें तीर्थंकर की उपाधि दी गई है. उन्होंने कहा कि इस ध्वज में पांच रंग होते हैं. ध्वज पंचपरमेस्ठी का प्रतीक होते हुए जिन शासन के त्याग का प्रतीक है. कार्यक्रम में पुरुषों व महिलाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया. वहीं, अंकित जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों का आभार जताया.