विदिशा के मानोरा में निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद, CCTV से रखी जा रही निगरानी - जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू
विदिशा।हर साल की तरह इस साल भी जगदीश स्वामी रथ यात्रा और मेले का आयोजन विदिशा में किया गया, जिसमें भगवान जगदीश स्वामी जी ने रथ पर सवार होकर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं को दर्शन दिया. भगवान जगदीश स्वामी जी सुभद्रा माई, बलदाऊ महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचे. इसी कड़ी में विदिशा मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर गांव मानोरा में भी रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें 3 लाख से अधिक लोगों ने भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन किए. 24 फीट ऊंचे रथ पर सवार होकर भगवान निकले. इस दौरान पूरा मानोरा गांव का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. अनेकों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आज के दिन इस स्थान की महत्वता इतनी है कि 3 दिन पहले से ही लाखों लोग पिंड भरते हुए जमीन पर लेट कर गांव पहुंचे थे.