जबलपुर में आयोजित होगी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस, 15 देशों के प्रतिनिधि और संस्कृति मंत्री होंगे शामिल - जबलपुर विश्व रामायण सम्मेलन छह जनवरी से शुरू
जबलपुर। रामायण की विस्तृत व्याख्या युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए जबलपुर में तीसरी बार वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है. 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक जबलपुर के मानस भवन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी रामायण पर शोध करने वाले विद्वान जबलपुर आ रहे हैं. इसमें श्रीलंका के सांस्कृतिक मंत्री विदुरा विक्रम नायक और मॉरीशस के सांस्कृतिक मंत्री अविनाश टिलक समेत स्विट्जरलैंड के सांसद शिरकत करेंगे(Jabalpur World Ramayana Conference). इसके साथ साथ 15 देशों के प्रतिनिधि भी इस कॉन्फ्रेंस के जरिए रामायण पर किए गए अपने शोध पर व्याख्यान देंगे. जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश, थाईलैंड, स्विट्जरलैंड, कनाडा के शोधकर्ता शामिल हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST