मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Jabalpur: IMA की वार्षिक काउंसिल बैठक में हंगामा, डॉक्टरों में जमकर चले लात घूसे, वीडियो हुआ वायरल - जबलपुर डॉक्टरों में चले लात घूसे

By

Published : Oct 31, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

जबलपुर। धरती पर डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन जबलपुर में वही भगवान गुंडे के रूप में एक दूसरे पर लात घुस बरसाते हुए दिखाई दिये.दरअसल जबलपुर में IMA मध्यप्रदेश स्टेट की वार्षिक काउंसिल बैठक के दौरान डब्ल्यूसीएम आईएएम हॉल में डॉक्टरों के बीच जमकर लात घूसे चले. डॉक्टरों के हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सूत्रों की माने तो स्वागत भाषण में जबलपुर IMA के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे द्वारा भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर IMA के सदस्यों के बारे में की गई टिप्पणी का ग्वालियर IMA के सदस्यों ने विरोध जताया था. डॉ पांडे ने मंच से ग्वालियर आईएमए के सदस्यों को बाहर निकालने की बता कही जिस पर सदस्य भड़क गए उन्होंने डॉ अमरेंद्र पांडे को मंच से धक्का देकर उतार दिया. वहीं कुछ डॉक्टरों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. विवाद को बढ़ता देख जबलपुर के पदाधिकारियों ने पुलिस को बुला लिया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल भाटिया के विरोध करने पर पुलिस को सदन के बाहर रहना पड़ा. बताया जाता है कि काफी देर चले हंगामे के बाद के बाद आईएमए के सदस्यों के कहने पर डॉ अमरेंद्र पांडे ने अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त करते हुए मांफी मांगी है. (Jabalpur Uproar in IMA Annual Council Meeting) (Dispute Between Gwalior Jabalpur Doctors) (Jabalpur Doctors Fight video viral)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details