मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जबलपुर भेड़ाघाट पर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग का विरोध, करणी सेना और पुलिस के बीच झड़प - करणी सेना का शाहरुख की नई फिल्म का विरोध

By

Published : Dec 16, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

जबलपुर। शाहरुख खान की 'पठान' फिल्म के विवाद की आग जबलपुर तक पहुंच गई है. यहां पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में शाहरुख खान की नई अपकमिंग फिल्म 'रिटर्न टिकट' की शूटिंग चल रही थी(Shah Rukh Khan upcoming film Return Ticket), जिसका विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध किया. फिल्म की शूटिंग का विरोध करने के दौरा मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ करणी सेना के कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. फिल्म 'पठान' में आपत्तिजनक गाने से भड़के करणी सेना के सदस्य भगवा झंडे के साथ ही काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. यहां शूटिंग स्थल से कुछ दूर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन नाराज कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर शूटिंग स्थल पर जाने का प्रयास किया तभी बजरंगदल और पुलिस से उनकी झड़प हो गई(karni sena protest against Shahrukh new film). हालांकि शूटिंग में अभी शाहरुख खान सहित फिल्म की कोई बड़ी स्टारकास्ट हिस्सा नहीं ले रही थी. दरअसल पठान फिल्म के एक गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकनी पहने हुए नजर आई हैं, जिसपर विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई है. मिश्रा यह भी कह चुके हैं कि फिल्म का प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा या नहीं इस पर विचार किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details