मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Jabalpur Shilpa Murder Case: आरोपी ने कई लोगों को बनाया ठगी का शिकार, अब तक पुलिस की पहुंच से दूर है हत्यारा - जबलपुर मेखला रिसोर्ट

By

Published : Nov 16, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

जबलपुर। मेखला रिसोर्ट में एक युवती की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. आरोप एक तरफ खुलेआम घूम रहा है और लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में लगातार पूछताछ चल रही है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन 8 नवंबर को हुई इस घटना के बाद से अब तक पुलिस ने इस मामले में कुछ भी अपडेट नहीं किया है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, सबसे खास बात तो यह है कि अजय पाटीदार नाम का यह शख्स भले ही मध्य प्रदेश का रहने वाला ना हो लेकिन इसका जबलपुर से गहरा नाता रहा है. आरोपी ने जबलपुर में आकर केवल युवती की हत्या ही नहीं की है बल्कि इसके पहले भी कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम पर डाली गई लग्जरी कार की फोटो के आधार पर पुलिस ने बिहार से आरोपी के पार्टनर समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ कर मुख्य आरोपी की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे हैं. वही पूरे मामले में कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि ''आरोपी अभिजीत पाटीदार ने शिल्पा झरिया की हत्या करने के अलावा जबलपुर के गल्ला व्यापारी मनीष के साथ 8 लाख रुपए और टैक्सी संचालक रवि कुमार के साथ 4 लाख रुपए की ठगी की थी. आरोपी द्वारा पैसे लेकर माल की डिलीवरी करनी थी लेकिन उसे डिलीवरी नहीं की और पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया".
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details