Jabalpur New: सुपाताल मंदिर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आने की खबर से मची भगदड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा - जबलपुर में धीरेंद्र शास्त्री की कथा
जबलपुर। शहर में भागवत कथा कर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर ऐसी अफवाह फैली कि हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर आ गए. दरअसल जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा के सूपाताल इलाके में बजरंग मठ मंदिर स्थापित है. शुक्रवार की शाम को अचानक यह अफवाह किसी शरारती तत्व ने फैलाई है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री मंदिर पहुंचने वाले हैं. यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैली और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग मंदिर और उसके आसपास जमा हो गए. मंदिर के दोनों और लंबी लंबी कतारें लग गईं, जिससे क्षेत्र का यातायात बुरी तरह से जाम हो गया और सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. बिगड़ते हालातों को देखते हुए बजरंग मठ के प्रबंधन ने लाऊड स्पीकर के जरिए धीरेंद्र शास्त्री के आगमन की खबर को अफवाह करार दिया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए लोगों को हटाने की कवायद में जुटी रही. लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के आगमन की अफवाह को सच मानते हुए लोग वहां से हटने तैयार नहीं हुए, जिसके चलते पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी.