Jabalpur: नशे की आदत ने बनाया चोर, अपने ही घर से चुरा लिए 5 लाख रुपए के गहने VIDEO - जबलपुर में आरोपी ने की अपने ही घर में की चोरी
जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात बेचते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. नशे के आदी आरोपी ने अपने ही घर में चोरी की और गहने चुरा लिए थे. परिजनों के कहने पर पुलिस ने आरोपी चोर को नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया है. (Jabalpur Crime News) मामले को लेकर कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया की सराफा से ज्वेलरी व्यापारी ने फोन कर सूचना दी कि एक युवक करीब साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात और चांदी के बर्तन बेचने आया है. जिसके पास इस समान की कोई रसीद नहीं है, इतना ही नहीं वह सामान को औने-पौने दामों में बेचने की भी बात कह रहा है. जिसके बाद पुलिस पहुंची और आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों के कहने पर युवक को पुलिस ने नशा मुक्ति केन्द्र में भेज दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST