Jabalpur News: रोजगार दिवस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में नहीं पहुंची जनता, एक अधिकारी व 2 कर्मचारी रहे मौजूद
जबलपुर।मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री नीमच में एक बड़े कार्यक्रम में शामिल हुए. उद्देश्य तो यह था कि पूरे प्रदेश में दो लाख से ज्यादा युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण वितरण किए जाएंगे. संभवत: पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर इसकी तैयारी की गई होगी, लेकिन जबलपुर में जो तस्वीर सामने आई वह बड़ी हास्यास्पद है. दरअसल, जिले के मानस भवन में 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले इस भवन को रोजगार विभाग ने इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए तैयार किया था. बाहर होर्डिंग और बैनर लगाए गए और अंदर एक बड़ी सी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री के नीमच के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हो रहा था. लेकिन, चौंकाने वाली तस्वीर ठीक सामने थी, यहां मात्र एक अधिकारी बैठे थे और 2 कर्मचारी बैठे थे, जो इस पूरे कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे. मौके पर मौजूद अधिकारियों से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया, लेकिन इससे यह साफ हो गया कि मुख्यमंत्री जो दावा कर रहे हैं वह पूरी तरह खोखला है.