Jabalpur News: आग से 30 एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख, कई मवेशी सहित घर भी जले - Madhya Pradesh News
जबलपुरः जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरवघाट पिपरिया गांव में बुधवार दोपहर को गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इस आग में 1 दर्जन से ज्यादा किसानों की करीब 30 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, इस आग ने आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें करीब आधा दर्जन मकान के साथ कई मवेशी जिंदा जल गए. इसके अलावा एक किसान का खेत में रखा टू व्हीलर भी आग की चपेट में आ गया. आग को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी. कई घंटों बाद सूचना पर पहुंचे दमकल के वाहनों ने आग पर काबू पाया. वहीं, समय पर दमकल विभाग की गाड़ियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश था. जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, जो घटना स्थल का मुआयना कर रहे हैं. पीड़ित किसानों ने भी जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.