Jabalpur News: भाजपा नेत्री के घर के पास बदमाशों ने फोड़ा बम, घटना सीसीटीवी में कैद - jabalpur crime news
जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में बदमाशों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. नए उम्र के युवा इन दिनों शहर की सड़कों में घूम-घूम कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के निवाडगंज पांडे चौक से सामने आया है. शहर की भाजपा नेत्री के घर के बाहर देर रात बदमाशों ने किसी बात को लेकर बम फोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए. पूरी घटना भाजपा नेत्री के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, निवाडगंज पांडे चौक निवासी जागृति शुक्ला भाजपा महिला मोर्चा में नगर मंत्री के पद पर हैं. मंगलवार देर रात करीब 11.45 बजे तीन लड़के बाइक से आए और उनके घर के सामने गाली गलौज करते हुए बम फोड़कर कर दहशत फैलाते हुए भाग गए. जागृति शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फोड़े गए दो बमों में से एक फट गया और एक बम नहीं फटा जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने जब्त कर लिया है. भाजपा नेत्री जागृति शुक्ला ने बताया कि "बमबाजी के पहले बीती रात 9 बजे के आसपास हमारे किराएदार राकेश त्रिवेदी से अनिल पटेल, हंशु पटेल, दिप्पू ठाकुर ने झगड़ा किया था. जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई है."