मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर में लाडली बहना योजना का कार्यक्रम रद्द

ETV Bharat / videos

जबलपुर में तूफान की वजह से लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम रद्द, मची अफरा तफरी - Madhya Pradesh News

By

Published : Apr 20, 2023, 8:31 PM IST

जबलपुर। संस्कारधानी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में जिले की 1 लाख महिलाएं पहुंची हुई थी. लेकिन तूफान के कारण इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. बता दें ये कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे शुरू होना था, लेकिन इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी व तूफान शुरू हो गया. इससे आयोजन स्थल पर अफरा तफरी मच गई. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम सिवनी में चल रहा था और वहां से उन्होंने हेलीकॉप्टर से गैरिसन मैदान तक आना था. लेकिन, तेज आंधी तूफान और सुरक्षा कारणों के चलते हेलीकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं थी. इसलिए वे कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाए, जिससे आयोजन रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम के आयोजक जबलपुर के सांसद राकेश सिंह का कहना है कि "यह एक बेहद महत्वाकांक्षी कार्यक्रम था और जिस तरह से महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना को समर्थन दिया है उसे देखते हुए दोबारा कार्यक्रम का आयोजन करने की कोशिश की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details