मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

हड़ताल पर बैठीं आशा-उषा कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री से मिलने से रोका, किया नजरबंद - Madhya Pradesh News

🎬 Watch Now: Feature Video

आशा उषा कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री से मिलने से रोका

By

Published : Apr 20, 2023, 10:45 PM IST

जबलपुर।पिछले 37 दिनों से अपनी कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आशा उषा कार्यकर्ताओं के साथ उस समय अफरातफरी की स्थिति मच गई. जब पुलिस ने कार्यकर्ताओं को टाउन हॉल में नजरबंद कर दिया, जिसके बाद आशा उषा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गईं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. दरअसल गुरुवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जबलपुर में लाडली बहनों से संवाद कार्यक्रम होना था. लिहाजा आशा उषा कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन देने की तैयारी में थीं, लेकिन आशा ऊषा कार्यकर्ताओं को पहले ही नजरबंद कर दिया गया. जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि सीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया है. इसके बाद पुलिस ने आशा उषा कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया. पुलिस के इस बर्ताव से नाराज आशा उषा कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंची. वहीं पर गेट के सामने धरना देना शुरू कर दिया. आशा ऊषा कार्यकर्ता ने जिद पकड़ ली कि आज वे कलेक्टर से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन दिए बिना यहां से नहीं लौटेगी. आशा उषा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि वह शुक्रवार को फिर से कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन देने के लिए पहुंचेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details