चंद्रमा के चारों ओर देखा गया रहस्यमयी घेरा, शहर से लेकर गांव में मच गया हल्ला, जानिये क्या कहते हैं इसे - Round circle made around moon in jabalpur
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 27, 2023, 7:54 AM IST
|Updated : Nov 27, 2023, 8:45 AM IST
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र चरगवां में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे चंद्रमा में अद्भुत नजारा दिखा (Mysterious Circle Moon Jabalpur). आसमान में चंद्रमा के चारो और गोल सर्किल यानी कि "हैलो ऑफ मून" देखने को मिला. देखते ही देखते लोगों में यह कौतूहल का विषय बन गया और लोगों ने घरों से निकल कर गोल सर्कल की तस्वीर अपने मोबाइल कैमरे में कैद की. दरअसल चंद्रमा के चारों ओर रिंग जैसा वृत्ताकार घेरा दिखाई दे रहा था. चंद्रमा अन्य रातों से अलग दिखाई दे रहा था. बहुत से ग्रामीण इसे खगोलीय घटना मान रहे थे. चंद्रमा के चारों ओर बनी रिंग को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे धुंध की पतली लकीर चांद के चारों ओर बन गई हो, लोगो में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई. कुछ लोग इसे आने वाले बुरे समय का संकेत मान रहे थे तो कुछ लोग इसे मौसम की खराबी से जोड़कर देख रहे थे. साथ ही ग्रामीण लोग ऐसा देखकर अनिष्ट की आशंका मान रहे हैं. वहीं, ज्योतिष आचार्य पंडित शिवकुमार चतुर्वेदी ने इसे दुर्लभ संयोग मानते हुए इसे पूरे विश्व के लिए शुभ बताया है. Ring Made in Moon in Jabalpur.