जबलपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू को लोकायुक्त ने 5 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,जानिए क्या है पूरा मामला - mp news
जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते एक बाबू को रंगे हांथ धर दबोचा. जबलपुर तहसील कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 पद पर पदस्थ इंद्रजीत सिंह ने शिकायतकर्ता से मुआवजे की राशि दिलाने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. बाबू को लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर रिश्वत लेते पकड़ लिया. मामले में तिलवारा रोड स्थित विकास दुबे की जमीन को एनआईए ने अधिकृत कर लिया था. साल 2017 में हुई इस कार्रवाई के बाद मुआवजे के लिए पीड़ित लगातार सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहा था.जिसमें बाबू द्वारा रिश्वत की मांग के बाद पीड़ित ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की,जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर रंगे हांथो धर दबोचा. (Jabalpur lokayukta arrested) (jabalpur lokayukta arrested babu) (jabalpur tehsil office) (babu taking bribe in jabalpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST