Jabalpur Lokayukt Raid ठेकेदार से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते क्लर्क को लोकायुक्त ने दबोचा
जबलपुर। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में लोकायुक्त पुलिस ने बाबू को 20 हजार रुपए की रिश्वत (Jabalpur Lokayukt Raid) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शंभू सिंह ठाकुर ने सिवनी निवासी सुरेंद्र माल्या से 6 लाख रुपए का पेमेंट करने के एवज में 40 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद मामला 20 हजार रुपए में तय हो गया. जनपद पंचायत केवलारी में सुरेंद्र माल्या द्वारा खेल परिसर का निर्माण कराया गया है, जिसमें तय समय से ज्यादा वक्त लग गया. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा समयावधि का प्रकरण बनाया गया, जिसके लिए 6 लाख रुपए स्वीकृत किए गए. बीते एक साल से सुरेंद्र माल्या अपनी स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन सहायक ग्रेड 2 शंभू सिंह ठाकुर द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था. डीएसपी, लोकायुक्त दिलीप झरवड़े का कहना है कि शिकायत की पुष्टि करने के बाद कार्रवाई की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST