मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीएम शिवराज ने जबलपुर कार्यक्रम का लिया जायजा

ETV Bharat / videos

शिवराज ने जबलपुर कार्यक्रम का लिया जायजा, लाडली बहना योजना के तहत 14 लाख बहनों के खाते में ट्रांसफर होगी राशि - जबलपुर लाडली बहना योजना

By

Published : Jun 7, 2023, 4:48 PM IST

जबलपुर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए जबलपुर पहुंचे. बीजेपी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी से मुलाकात की. कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री जबलपुर से बालाघाट जा रहे थे. इस दौरान थोड़े समय के लिए वे जबलपुर में रुके थे. भारतीय जनता पार्टी का मास्टर स्ट्रोक माने जाने वाली लाडली बहना योजना का मुख्य आयोजन जबलपुर में होने जा रहा है. 10 जून को जबलपुर में मुख्यमंत्री गैरिसन मैदान से मध्य प्रदेश की 14 लाख महिलाओं के खातों में 1,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. विधायक अशोक रोहाणी ने बताया कि "पहले यह लक्ष्य 1,25,000 महिलाओं का था, लेकिन महिलाओं के अति उत्साह की वजह से लक्ष्य से लगभग 15,00,000 अधिक महिलाओं ने फॉर्म भरे और उन्हें भी इस योजना के तहत पैसा दिया जाएगा. आज लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के अकाउंट में एक रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है इससे यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि जो अकाउंट योजना के फॉर्म में भरा गया है उसमें पैसा ट्रांसफर हो पाएगा या नहीं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details