जबलपुर ITI College में पानी के बीच छात्रों की पढ़ाई, बदहाली को लेकर छात्रों ने किया हंगामा - पानी के बीच आईटीआई कॉलेज के छात्रों का हंगामा
जबलपुर। बदहाल व्यवस्थाओं ने आईटीआई के छात्रों को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है. विरोध करते हुए आईटीआई के छात्रों ने एनएसयूआई का दामन थाम कर कॉलेज में जमकर प्रदर्शन किया और प्राचार्य का घेराव किया. जबलपुर के शासकीय आईटीआई में छात्र पानी के बीच बैठ क्लास में पढ़ने को मजबूर हैं (Jabalpur ITI college student hungama). क्लास में पानी भरने के कारण कुछ छात्र और शिक्षक भी क्लास में नहीं आ रहे हैं. छात्रों ने बताया प्राचार्य को क्लास में पानी भरने की शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है, लेकिन प्राचार्य के द्वारा किसी भी प्रकार का एक्शन अभी तक नहीं लिया गया. इसको लेकर छात्रों ने एकजुट होकर साफ-सफाई के मुद्दे पर आईटीआई परिसर में जमकर हंगामा किया, साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग भी की है. छात्रों की परेशानी को लेकर एनएसयूआई ने भी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST