Jabalpur Fire News: AC में हुआ ब्लास्ट! डॉक्टर के घर और क्लीनिक में फैली आग, दमकल के 6 वाहनों ने मशक्कत के बाद पाया कंट्रोल - जबलपुर में डॉक्टर के घर लगी आग
जबलपुर।लार्डगंज थाना क्षेत्र के विजय नगर एमआर-4 रोड स्थित अपने घर में ही होम्योपैथिक क्लीनिक चलाने वाली डॉ. रुचि जयसवाल के घर शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते ही देखते यह आग पहली मंजिल पर और क्लिनिक तक पहुंच गई. जैसे ही आग क्लीनिक में पहुंची तो आग ने भयावह रूप ले लिया, जिसे संभालना मुश्किल हो गया. बिल्डिंग से धुंआ निकलता देख पड़ोसियों से लेकर सड़क तक अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड के 6 वाहन मौके पर पहुंच गए, लेकिन जब तक आग को काबू करते लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग बुझाने दमकल वाहन के कर्मचारियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल विभाग के कर्मचारियों को खिड़कियों के कांच तोड़कर धुंआ निकालना पड़ा, इसके बाद अंदर दाखिल हुए. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से ऐसी में ब्लास्ट होने के चलते यह आग लगी होगी. आगजनी में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला ने बताया कि ''कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और पूर मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं.''