50 दिन से हड़ताल पर बैठे रोजगार सहायक, मजदूर दिवस पर भीख मांग जताया विरोध - जबलपुर रोजगार सहायक का विरोध
जबलपुर।लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रोजगार सहायकों ने सोमवार को हड़ताल के 50वें दिन मजदूर दिवस के मौके पर सड़कों पर भीख मांग कर अपना विरोध जताया. उसके साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि हम सभी मध्यप्रदेश के 23 हजार रोजगार सहायक जिला संबल की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन सरकार हम रोजगार सहायकों की बातों को अनसुनी कर रही है. हम सभी रोजगार सहायक पूरे मध्यप्रदेश में तरह-तरह के नवाचार के माध्यम से सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. आज मजदूर दिवस के अवसर पर सड़कों पर भीख मांग कर अपना विरोध हमने जताया.
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi