नेशनल हाईवे पर मिला हिरण का शव, वाहन चालक की लापवाही से हुई मौत - जबलपुर वाहन चालक की लापवाही से हिरण की मौत
जबलपुर। डुमना नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से वन्य प्राणि की मौत हो गई. सेना के सिग्नल कार्यालय के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दुर्लभ प्रजाति के हिरण को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. वन्य प्राणियों के संरक्षण करने वाली टीम जब मौके से गुजर रही थी तभी उसकी नजर सड़क किनारे मृत हिरण पर पड़ी(Jabalpur deer dead body found). हिरण के शव के पास ही एक गाड़ी की टूटी हुई नंबर प्लेट भी पड़ा मिला है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नंबर प्लेट इनोवा गाड़ी की है परिवहन विभाग गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की खोजबीन कर रहा है. रेस्क्यू टीम के मुताबिक मृत हिरण बार्किंग डीयर नस्ल का नर हिरण है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST