मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

हिमाचल चुनाव पर पूर्व मंत्री तरुण भनोट का बयान, विकास के खोखले दावों को समझ चुकी है जनता, योगी मॉडल भी फेल - Tarun Bhanot on gujarat himachal election

By

Published : Dec 8, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

जबलपुर। गुजरात विधानसभा के चुनाव के नतीजों से जहां भाजपा गदगद है तो वहीं कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों से काफी उत्साहित नजर आ रही है. मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर से कांग्रेस के विधायक तरुण भनोत (Congress MLA Tarun Bhanot) ने हिमाचल में मिली शानदार जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि ''गुजरात के नतीजे बेशक कांग्रेस के पक्ष में नहीं है लेकिन देश के कई राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा को एक भी सीट न मिलना यह जाहिर करता है कि विकास के खोखले दावों को जनता भली-भांति समझ चुकी है, यहां तक कि उत्तर प्रदेश का योगी मॉडल भी बुरी तरह से फेल साबित हुआ है''. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर भी तरुण भनोत ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि ''नरोत्तम मिश्रा पहले अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया को संभाल लें''. प्रदेश की शिवराज सरकार पर किसान विरोधी नीतियों को अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ''प्रदेश में मंडी और समितियों के चुनाव ही नहीं कराए जा रहे हैं जिसके चलते किसानों को खाद यूरिया नहीं मिल पा रहा है, सुबह 3 बजे उठकर किसान लाइन में लगता है लेकिन न तो उसे खाद नसीब हो पाती है और न ही यूरिया ही मिल पा रहा है. प्रदेश में लूट तंत्र मचा हुआ है, भाजपा के राज में किसानों का जितना अहित हुआ है वैसा इसके पहले कभी नहीं हुआ''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details