मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जीवित पशु आयात निर्यात बिल 2023 का विरोध

ETV Bharat / videos

पशु प्रेमियों ने केंद्र के जीवित पशु आयात निर्यात बिल 2023 का किया विरोध, बोले-यह मौलिक अधिकारों के खिलाफ - जबलपुर में पशु प्रेमियों ने किया विरोध

By

Published : Jun 19, 2023, 1:57 PM IST

जबलपुर। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाया गया जीवित पशु आयात निर्यात बिल 2023 (Live Animal Export Bill) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में जबलपुर में भी पशु प्रेमियों ने इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भंवरताल गार्डन पहुंचे पशु प्रेमियों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पशुओं के दर्द को जनता तक पहुंचाने की कोशिश की. पशु अधिकार कार्यकर्ता और जागरूक नागरिक संगठन कि ओर से किए गए प्रदर्शन में कहा गया कि "जीवित पशु आयात निर्यात बिल 2023 में जहाजों और वाहनों पर जीवित जानवरों को दूसरे देशों में ले जाना और उन्हें वस्तुओं की तरह उपयोग करना जानवरों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है. न्यूज़ीलैण्ड जैसे देशों ने भी जानवरों को हो रही वेदना के मद्देनज़र जिन्दा जानवरों के आयात/निर्यात पर रोक लगा दी है.'' प्रदर्शनकर्ता का कहना ​​है कि ''सभी जानवरों के साथ दया और सम्मान का व्यवहार किया जाना चाहिए.'' वहीं, इस बिल पर आम जनता के सुझाव के लिए महज 10 दिनों का वक्त दिया गया है जबकि इतने महत्वपूर्ण विषय पर तकरीबन 60 दिनों का वक्त मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details