Jabalpur Accident News अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से गिरकर 11वीं के छात्र की मौत, शरीर मे मिले चोट के निशान - जबलपुर पांचवी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत
जबलपुर। गोरा बाजार थाना इलाके के दत्त टॉउन शिप में एक 17 वर्षीय किशोर की अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई (11 Student Dies After Falling From Building). किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ था. किशोर अपनी मौसी दुर्गा चौहान के घर में रहकर पढ़ाई करता था, लेकिन वह पांचवी मंजिल पर क्यों गया और उसकी मौत कैसे हुई इसका जवाब फिलहाल पुलिस के पास नहीं है. पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर में कुछ अलग तरह की चोटों के निशान मिले हैं जिस पर बारीकी से मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इधर अंकित के परिजन घटना से हैरान हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे. जिसमें छात्र आधी रात को छत पर जाता दिख रहा है, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या की है या फिर मामला कुछ और है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST