मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

श्रीकृष्ण की गीता की 'भावनंदनी', 9 साल की उम्र में कंठस्थ हैं श्रीमद्भागवत के श्लोक, कथा सुनने उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़ [VIDEO] - श्रीकृष्ण भावनंदनी भागवत कथा पाठ

By

Published : Nov 16, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

जबलपुर। महज 9 साल की उम्र में जबलपुर की रहने वाली श्रीकृष्ण भावनंदनी (Sri Krishna Bhavnandani) भागवत के कठिन श्लोकों का इस तरह से वाचन करती है कि सुनने वाले भक्ति रस में डूब जाते हैं. भागवत कथा का वाचन श्रीकृष्णभाव नंदिनी ने महज 7 साल की उम्र में शुरू किया था. 2 साल से लगातार वे हजारों श्रोताओं के बीच पूरे आत्मविश्वास के साथ धाराप्रवाह भागवत के श्लोक पढ़ती हैं और उनकी व्याख्या भी करती हैं. नंदिनी के पिता भी व्यास पीठ से कथा (Shrimad Bhagwat Shloka) का वाचन करते आ रहे हैं. घर में धर्म और अध्यात्म का माहौल पाकर श्री कृष्ण भाव नंदिनी भी पिता की राह पर चल पड़ी और महज कुछ समय के अभ्यास से ही इसमें पारंगत हो गई. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान तो श्रीकृष्ण भावनंदिनी पूरे समय भागवत पढ़ती थीं. लॉकडाउन के इस काल ने ही 7 साल की मासूम बालिका को बाल विदुषी में बदल दिया. आज नंदिनी के मुख से भागवत कथा का श्रवण करने के लिए दूरदराज इलाकों से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details