Jabalpur Suicide Case बाल निकेतन में किशोरी ने की आत्महत्या, 3 दिन पहले हुआ था अपहरण - जबलपुर बाल निकेतन में फांसी लगाई
जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में स्थित राजकुमारी बाई बाल निकेतन में 14 साल की एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल रांझी के मोहनिया इलाके में रहने वाली किशोरी का 3 दिन पहले कोचिंग से लौटते समय इलाके के ही एक युवक ने अपहरण कर लिया था. परिजनों के मुताबिक आशु यादव ने किशोरी को अगवा कर कई दिनों तक गढ़ा में भी रखा था, किशोरी को दस्तयाब करने के बाद पुलिस ने उसे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित राजकुमारी बाई बाल निकेतन भेज दिया था. गुरुवार की दोपहर किशोरी ने अपनी चुनरी से फंदा बनाया और कमरे में लगे पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. किशोरी के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ''समय रहते अगर रांझी पुलिस ने कार्रवाई की होती तो किशोरी कि जिंदगी बच जाती''. फिलहाल राजकुमारी बाई बाल निकेतन में किशोरी की आत्महत्या की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST