इटारसी में बनेगा भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी का विशाल मंदिर, 5 एकड़ में होगा तैयार - नर्मदापुरम में तिरुपति बालाजी मंदिर
नर्मदापुरम। अखिल भारतीय स्वामी सीतारामाचार्य भागवत गोठी न्यास ने इटारसी के धौखेड़ा स्थित रामानुज नगर में विशाल भगवान वेंकटेश्वर और भारत माता का विशाल मंदिर का निर्माण करने जा रही है. लगभग 5 एकड़ में यह मंदिर ओबैदुल्लागंज बैतूल नेशनल हाईवे 46 फोरलेन हाइवे इटारसी के पास बनेगा. इस परिसर का नाम बैकुंठ सुदर्शन धाम रखा गया है. महाराज ने पत्रकार वार्ता में बताया कि, मंदिर लगभग 2 साल में बनकर पूरा हो जाएगा. मंदिर में प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल, वेकंटेंश विद्यापीठ, परिक्रमा पथ, 108 दिव्यदेशों के दर्शन के साथ ही गौशाला, सत्संग भवन, बगीचा, नौकायन परिक्रमा, रामानुज स्वामीजी का विशाल विग्रह, कल्याण मंडप बनाया जाएगा. itarsi lord venkateswara tirupati balaji temple, tirupati balaji temple in narmadapuram, narmadapuram baikunth sudarshan dham
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST