विंध्य की पुलिस लाइन को मिला ISO अवार्ड, अंग्रेजी हुकूमत के जमाने में बना था भवन
सतना। जिले के डेढ़ सौ वर्ष पुरानी पुलिस लाइन को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन ISO अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड किसी भी संस्था को अच्छे रखरखाव और उसकी देखरेख को लेकर आईएसओ टीम द्वारा चयनित किया जाता है. जैसे कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड, प्रबंध कैसे किया गया है. यह महत्वपूर्ण होता है. सतना पुलिस लाइन कि अगर हम बात करें तो इसकी नींव सन 1872 में रखी गई थी. जिसके रखरखाव की व्यवस्थाओं को लेकर सतना के आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा ने 3 माह पहले इसका प्रयास किया था. इसके बाद ISO टीम ने इसका निरीक्षण किया था. और अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन ISO टीम सर्वे में यह पुलिस लाइन परिपूर्ण पाई गई. जिसके बाद आईएसओ अवार्ड से पुलिस लाइन को नवाजा गया. पुलिस लाइन में भंडार गृह, शस्त्र शाखा, फायर सेफ्टी, ऑफिस के कार्य, रिकॉर्ड रूम की तस्वीरें देखकर आप खुद दंग रह जाएंगे की यह पुलिस लाइन डेढ़ सौ वर्ष पुरानी होगी. रीवा संभाग के आईजी एवं एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव ने प्रशंसा करते हुए कहा कि,इसे पाने में बहुत मेहनत लगती है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि रीवा जोन में पहली बार किसी पुलिस लाइन को यह अवार्ड मिला है. इसके आगे हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे जोन के थानों को भी यह अवार्ड मिल सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST