पन्ना में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, 5 आरोपियों को पुलिस ने डकैती की योजना बनाते किया गिरफ्तार - panna police arrested 5 accused
पन्ना।पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी का खुलासा किया है. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ पर पन्ना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 15 प्रकरणों में 23 घरों की चोरियों में शामिल होने का खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से दो अवैध कट्टा कीमत 20 हजार, दो जिंदा कारतूस दो धारदार बका, एक लोहे का ताला काटने वाला कटर बरामद किया गया. सोने चांदी के जेवरात कीमत 6 लाख 25 हजार एक ट्रैक्टर 60 हजार और कुल मशरूका 12 लाख 45 हजार रुपये का जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक पन्ना ने बताया कि "पन्ना जिले के अलग-अलग स्थानों सहित छतरपुर, नागौद, सतना, नोएडा, महोबा, मऊरानीपुर झांसी आदि जिलों में भी अंतरराज्यीय चोरों के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है.