International Yoga Day: वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों ने किया योगा, सीट पर बैठे-बैठे ही योग गुरू ने कराए कई आसन - वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों ने किया योग
भोपाल।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हर एक योग कर रहा है लेकिन आपको देखकर आश्चर्य होगा कि योग का क्रेज इतना बढ़ गया है कि पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट वंदे भारत ट्रेन में भी लोगों ने कुर्सियों पर बैठकर ही योग किया. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर भोपाल से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में लोगों ने अपनी यात्रा शुरू करने के पहले योग किया. रानी कमलापति स्टेशन पर जैसे ही यात्री बैठे, यात्रियों के बीच योग गुरू कृष्णकांत मिश्रा पहुंचे और उन्होंने यात्रियों के साथ योग किया. वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों में योग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, योग गुरु ने उन्हें योग का महत्व बताया. सुबह ट्रेन में लोगों को योग करते देख युवा भी ट्रेन में योग करने लगे और खास बात ये रही कि योग की वे आसने कराएं गई जो की कुर्सी पर बैठे ही बैठे की जा सकती हैं.