Indore Pub Ruckus: युवक ने पब में मचाया उत्पात, मैनेजर सहित कर्मचारियों से की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद - इंदौर युवक ने पब में मचाया उत्पात
इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर में जब से नाइट कल्चर की शुरुआत हुई है तभी से इंदौर के विजय नगर और लसूड़िया थाना क्षेत्र में पब और बार में विवाद की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है. विजय नगर थाना क्षेत्र में मौजूद एक्सचेंज पब में एक युवक मयंक देर रात एंट्री पाने की कोशिश कर रहा था. पब के बंद होने का समय था, इसलिए मैनेजर ने उसे गेट पर ही रोक लिया. इस दौरान युवक ने जमकर हंगामा किया और पब के मैनेजर सहित अन्य लोगों से जमकर मारपीट की. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पब मैनेजर ने विजय नगर पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी मयंक गर्ग के खिलाफ धारा 151 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि ''एक्सचेंज पब में युवक द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.''