पत्थर से सिर कुचलकर महिला को उतारा मौत के घाट, इंदौर में 3 दिन में दूसरी घटना, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक महिला की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है(Indore women murder by stone). इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों के जरिए शव की पहचान हो गई है, लेकिन अभी तक मृतका के परिवार वालों ने इसकी पुष्टी नहीं की है(Indore women killed by crushing head). महिला अपने परिवार से अलग रह रही थी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की तलाश में जुटी है. इंदौर में तीन दिन में यह इस तरह की दूसरी घटना है. रविवार को एरोड्रम इलाके में विद्या पैलेस में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST