इंदौर में झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, द्वारिकापुरी में नारियल के पेड़ पर गिरी बिजली - इंदौर में झमाझम बारिश
इंदौर। शहर में 2-3 दिनो से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन अचानक शनिवार को मौसम में परिवर्तन हुआ. देखते ही देखते क्षेत्रों में झमाझम बारिश के साथ ही कड़कड़ाती बिजली और हवा आंधी भी चलने लगी. इसी दौरान द्वारकापुरी क्षेत्र में मौजूद भगवती द्वार पास नारियल के एक पेड़ पर कड़कड़ाती बिजली गिर गई, जिससे पेड़ में आग लग गई. पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अचानक से हुए घटनाक्रम के कारण लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया और कई लोग घरों में दुबक गए. वहीं, नारियल के पेड़ में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं अचानक हुई बारिश के कारण तकरीबन 2 से 3 घंटे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल रही, तो कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी निर्मित हुई. हालांकि बारिश के चलते इंदौरवासियों को भीषण गर्मी से काफी राहत भी मिली.