Indore Viral Video: लड़की के लिए दो युवकों में मारपीट, बीच बचाव करने आई गर्लफ्रेंड के सरेआम फाड़े कपड़े.. देखें VIDEO - इंदौर में गर्लफ्रेंड को लेकर लड़ाई
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 25, 2023, 5:29 PM IST
|Updated : Sep 25, 2023, 5:51 PM IST
इंदौर।विजयनगर थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां देर रात को दो पक्षों में झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि एक युवती पहले किसी दूसरे युवक की गर्लफ्रेंड थी, लेकिन बाद में उसने अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ दिया और दूसरे युवक से दोस्ती कर ली. इसी बात से नाराज होकर युवती का पहला बॉयफ्रेंड अपने साथियों के साथ पहुंचा और युवती के नए बॉयफ्रेंड की जमकर पिटाई कर दी. जब मामला शांत कराने के लिए युवती ने बीच बचाव किया तो गुस्साए पहले बॉयफ्रेंड ने उसके भी कपड़े फाड़ दिए. फिलहाल इस मामले में युवती की शिकायत पर मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. इंदौर डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि "मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही उन्हें पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी."