मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर हत्या के आरोपी का घर जमींदोज

ETV Bharat / videos

इंदौर ट्रांसपोर्टर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, फरार सहयोगी का घर जमींदोज - इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 6, 2023, 5:09 PM IST

इंदौर।शहर में ट्रांसपोर्टर सचिन शर्मा की हत्या करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी के घर को जमींदोज कर दिया गया है. मामले को लेकर इंदौर डीसीपी सूरज वर्मा का कहना है कि, हत्या करने वाला आरोपी ट्रांसपोर्टर का पड़ोसी है. दोनों का किसी बात को लेकर पुराना व्यावसायिक विवाद था. इसी के चलते ट्रांसपोर्टर सचिन शर्मा ने सुबह परदेसी पुरा थाने में शिकायत का आवेदन दिया था. पुलिस कुछ ऐक्शन ले पाती इससे पहले बीते मंगलवार की शाम आरोपी ट्रांसपोर्टर के घर पर पहुंचा और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सचिन शर्मा को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. परदेशीपुरा पुलिस ने इंदौर नगर निगम के साथ मिलकर आरोपी मोहसिन का घर जमींदोज कर दिया है. अन्य आरोपियों के घरों को इसी तरह जमींदोज किया जाएगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details