मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

रसूखदार का रौब, ट्रैफिक जवान को कार के बोनट पर घसीटा, कुचलने की कोशिश, सामने आया VIDEO - इंदौर ट्रैफिक जवान

By

Published : Dec 12, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक चौराहे पर तैनात ट्रैफिक जवानों ने जब एक कार को रोकने का प्रयास किया तो तेज रफ्तार कार चालक ने जवान को टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया. इस दौरान कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैफिक जवान (Indore Traffic Policeman) कार की बोनट पर गिर गया फिर भी कार चालक ने गाड़ी नही रोकी और जवान को कार से काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया. चालक के इस हरकत से बड़ी दुर्घटना हो सकता थी. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कार का पीछा कर रोका और पूरे मामले में कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. घटना के समय ट्रैफिक जवान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उन्होंने रेडलाइट जम्प कर जाती हुई कार को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन रात चालक तेज रफ्तार में वहां से भागना चाहता था. पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. कार की तलाशी में कार चालक के पास बंदूक भी मिली है उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details