होली के दिन हनुमान जी की मूर्ति के साथ छेड़छाड़, रहवासियों ने किया हंगामा, 1 आरोपी गिरफ्तार - इंदौर में हनुमान जी की मूर्ति से छेड़छाड़
इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में नशेड़ी बदमाशों द्वारा हनुमान मंदिर में मूर्ति से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. यहां के एक हनुमान मंदिर में नशेड़ी बदमाश ने होली के मौके पर मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की. मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पत्थर मुडला आरटीओ रोड का है. जैसे ही इस घटना की जानकारी क्षेत्र के रहवासियों के साथ ही एमआईसी सदस्य मनीष के साथ भंवरकुआं थाने पहुंचे और घटना का विरोध करते हुए हंगामा किया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है.