इंदौर में युवक ने किया सुसाइड, कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी, 4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा - इंदौर युवक ने सुसाइड किया
इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी. अब युवक के परिजनों का आरोप है कि मृतक पत्नी और सास से प्रताड़ित था. दरअसल इंदौर एमआईजी थाना क्षेत्र में किराए से रहने वाले देवेंद्र ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर परिजनों के मुताबिक मृतक देवेंद्र की दो माह पहले ही शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पत्नी और सास मृतक को परेशान कर रहे थे. पत्नी और सास पुश्तैनी जमीन नाम करवाने के लिए दबाव बना रही थी, जिसके कारण मृतक काफी दिनों से परेशान था. मामले में पुलिस को मृतक के पास से एक चार पन्ने का सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में मृतक ने किसी को मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है. जिसके बाद पुलिस अब हर पहलू पर जांच करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST