नाला पार करते समय रस्सी पुल से गिरा किसान, मौत, इंदौर मे है यह 'मोरबी' पुल, 200 लोग रोजाना जान जोखिम में डालते हैं - सांवेर विधानसभा
इंदौर। जिले की सांवेर विधानसभा में 50 फिट लंबे रस्सी पुल के जरिए नाले को पार करते समय पानी में गिरने से एक किसान की मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने मृतक के शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा, लेकिन ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. लगभग 200 से ज्यादा लोग नाले को रस्सी के जरिए पार कर अपने खेतों पर जाते हैं और इसी के जरिए वापस घर लौटते हैं. सिलोटिया गांव के सरपंच ने बताया कि इस विधानसभा के विधायक और वर्तमान के मंत्री तुलसी सिलावट से लेकर सांसद तक को नाले के ऊपर पुलिया बनाने के लिए आवेदन दे चुके हैं लेकिन अब तक किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है. आज भी ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इसी तरह रस्सी के जरिए नाला पार कर अपने खेतों में जाते हैं. (indore rope bridge accident) (rope bridge accident farmer died) (minister tulsiram silawat)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST