Indore Rape Case: पति के दोस्त ने महिला को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज - indore Police filed rape case
इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक रेप का मामला सामने आया है. उज्जैन में रहने वाली पीड़िता ने अपने ही पति के दोस्त के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने पुलिस को बताया कि ''आरोपी उसके पति का दोस्त है और उसके घर आता जाता है. इसी वजह से वह उसे पहचानती थी. पीड़िता का पति शराब पीकर अक्सर विवाद किया करता था. आरोपी ने इसी का फायदा उठाया और झांसे में लेकर उसे अपने साथ इंदौर ले आया. यहां एक मकान में किराए पर रखा और उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.'' पीड़िता के विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर दुष्कर्म और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है.