मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर का राजवाड़ा एक मार्च से दर्शकों के लिए खुला

ETV Bharat / videos

खुशखबरी! आज से खुलेगा पर्यटकों के लिए राजवाड़ा, इतनी फीस देकर उठा सकेंगे लुत्फ - इंदौर राजवाड़ा फीस

By

Published : Mar 1, 2023, 7:09 AM IST

इंदौर। जिले का हृदयस्थल राजवाड़ा एक बार फिर अपने पुराने वैभव के साथ लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. देवी अहिल्याबाई होलकर की विरासत कहे जाने वाला राजवाड़ा 1 मार्च से दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा. 276 साल पुराने इस ऐतिहासिक परिसर का जीर्णोंद्धार हुआ. बुधवार से लोग यहां आकर अब इसका आनंद उठा सकेंगे. अपने सुनहरे अतीत की गौरवशाली तस्वीर से वर्तमान को परिचित करवाने के लिए इसे तैयार किया गया है. देश और दुनिया के सैलानी अब मात्र 20 रुपए का शुल्क देकर इस सुंदरता को सामने से देख सकेंगे. हाल ही में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संवारे गए राजवाड़ा का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया था. इसके बाद पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय विभाग ने उसे आम लोगों के लिए खोलने का फैसला किया. इस प्राचीन इमारत को अपने प्राचीन भव्य रूप को देने के लिए निर्माण सामग्री भी पुराने तरीके से ही उपयोग की गई है. इसके लिए लकड़ियां भी बाहर से लाई गईं थीं. इसके अलावा राजबाड़ा की निर्माण शैली और कलात्मक धरोहर को उसी रूप में फिर से लौटाने का प्रयास किया गया है. ये जो लोगों से 20 रुपए का शुल्क लिया जा रहा है, इसका भी सरकार आगे चलकर उपयोग करेगी. भविष्य में राजवाड़ा का जीर्णोद्धार अथवा संधारण निर्माण आदि पर्यटकों से प्राप्त होने वाली आय से किया जाएगा. इसके लिए उपसंचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा आम लोगों के लिए सिर्फ 20 रुपए किराया लिया जा रहा है. वहीं प्रवेश शुल्क के अलावा वीडियोग्राफी शुल्क फोटोग्राफी शुल्क और अन्य शुल्क पूर्व की तरह ही रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details