मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

4 से 15 साल तक की बच्चियों के ब्यूटी कॉन्टेस्ट, फैशन शो के आयोजन से सामाजिक संगठन नाराज, रोक लगाने की मांग - जूनियर ब्यूटी कॉन्टेस्ट का इंदौर में विरोध

By

Published : Dec 5, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

इंदौर। जिले में छोटी बच्चियों के ब्यूटी कॉन्टेस्ट और फैशन शो समेत जूनियर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में फूहड़ता के विरोध में सामाजिक संगठनों ने मैदान संभाल लिया है. सोमवार को 4 साल से 15 साल तक की नन्हीं बालिकाओं के ब्यूटी कॉन्टेस्ट, फैशन शो, जूनियर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के खिलाफ सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं भविष्य में इस तरह के आयोजनों को प्रतिबंधित करने की मांग भी की गई है(Indore protest against girl child fashion show). इसी मांग को लेकर सोमवार को इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची और विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि प्रशासन ने पहले इस आयोजन पर रोक लगाई थी, लेकिन बाद में इसकी परमिशन दे दी गई है. सामाजिक संगठन ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. वहीं जिला प्रशासन ने भी इसकी गंभीरता को देखते हुए फैशन शो को रद्द करने का आश्वासन है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details