सावधान! कहीं आपका सीमेंट नकली तो नही, ब्रांडेड कंपनी की बोरी में नकली माल बेच रहा था आरोपी, गिरफ्तार - इंदौर में मिलीवटी सीमेंट
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मिलावटी सीमेंट पैकिंग कर बाजार में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. (Indore Crime News) पुलिस ने गोदाम पर दबिश देने के बाद 352 सीमेंट की बोरियां, सीमेंट और पैकेजिंग करने का मशीनें सहित एक वाहन जब्त भी किया है. पुलिस ने मौके से गोदाम संचालक आकाश लाभाते को गिरफ्तार किया है आरोपी सस्ती कंपनी की सीमेंट को ब्रांडेड कंपनी की सीमेंट की बोरियों में पैकेजिंग करता था और इंदौर के कई दुकानदारों को सप्लाई करने का काम कर रहा था. पुलिस धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST