Indore: पुलिसकर्मियों की दबंगई, मकान खाली कराने के लिए दबंगों के साथ मिलकर की पिटाई, Video Viral - इंदौर पुलिस वायरल वीडियो
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस के दो वीडियो सामने आए हैं. यह वीडियो बुधवार दोपहर के बताया जा रहा है. जिसमें ऋषि पैलेस कॉलोनी में कैलाश यादव और कमल मौर्य के साथ मिलकर द्वारकापुरी थाने में खुफिया के सिपाही चंद्रशेखर, अमानत खान और दीपक कोल ने महिला और दो युवकों की पिटाई की. बताया जा रहा है कि, गुंडों ने मकान की अवैध तरीके से नकली नोटरी बनवा ली थी. जिसके बाद पुलिस की मदद से इसे खाली करवाया गया. मामले में पुलिस कर्मियों द्वारा अब पीड़ित पक्षों को धमकी दी जा रही है. मामले को लेकर डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि, वीडियो की जांच करवाई जा रही है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, दोनों का आपसी विवाद है. इसकी सूचना के बाद पुलिसकर्मी पहुंचे थे और वहां पर कुछ लोग पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की जिसके बाद उन्हें थाने लाया गया था. दूसरे वीडियो में जो लोग खाली करवाते हुए नजर आ रहे हैं उसमें एक पुलिसकर्मी बताया जा रहा है, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST